हैलो नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मैं आज आपको T.V के मशहूर Shaheer Sheik की Biography बताएंगे अगर आप Shaheer Sheik को नहीं जानते तो आपकी जानकारी के लिए बता दे। Shaheer Sheik एक Model और एक अभिनेता हैं। वह कई T.V serial में भी काम कर चुके है। उन्होंने अपने Career की शुरूआत Modelling से की थीं। Shaheer Sheik ने इंडोनेशिया की फिल्मों में भी काम कर चुके है।

Shaheer Sheik ने कसोटी जिंदगी की, झांसी की रानी, कुछ रंग प्यार के, महाभारत जैसे कई Famous T.V Serial में काम कर चूके है। Shaheer Sheik ने लोगों के दिल में एक अलग ही पहचान बना ली।

Shaheer Sheik Biodata in Hindi

Full Name ( पूरा नाम ) शाहीर शेख
Nick Name ( निक नाम ) शाहीर
Age ( आयु ) 37 वर्ष (2021)
Profession ( व्यवसाय ) एक्टर, मॉडल
Famous for ( प्रसिद्धि ) बेहतरीन एक्टिंग

Shaheer Sheik Career

Shaheer Sheik का जन्म साल 1984 दिनांक 26 मार्च को जम्मू कश्मीर के बदरवाह शहर में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई हरि सिंह हायर सेकंडरी स्कूल से पुरी की थी। उसके बाद उन्होंने बैचलर ऑफ लो में ग्रेजुएशन करने के लिए न्यू लॉ कॉलेज में दाखिला कराया। पढ़ाई पुरी होने के बाद उन्होंने कुछ समय तक एक लॉ फॉर्म में काम किया।

 उसके बाद Shaheer Sheik ने photography में अपना Career बनाने का फैसला किया। उन्होंने फोटोग्राफी के साथ–साथ modelling में भी कदम रखा। साल 2009 में उन्हें सबसे पहला T.V सीरियल का ऑफर आया। जिस Show का नाम क्या मस्त हैं लाइफ था। जिसे उन्होंने Accept कर लिया था।

यही से उनके Career की शुरुआत हुई। उसके बाद इन्होंने T.V सीरियल झांसी की रानी में नाना साहब का किरदार निभाया। जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। साल 2011 में उन्होंने नव्या नए धड़कन नए सवाल सीरियल में काम किया। उसके बाद उन्हें एक नया एक्सपोजर मिला। Shaheer Sheik ने Disney channel के बेस्ट ऑफ लक निक्की के सीजन 1 में भी काम किया। इतना ही नहीं उन्होंने Star Plus channel के तेरी मेरी लव स्टोरीज में भी काम किया।

साल 2015 में Shaheer Sheik ने popular T.V Show एशिया गॉट टैलेंट को भी होस्ट किया। फिर एक बार फ़िर वापस उन्होंने भारतीय Show कुछ रंग प्यार के ऐसे भी सीरियल में काम किया। उसके बाद वह इंडोनेशिया सिनेमा से लगातार जुड़े रहे। साल 2021 में वह अब कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के सीजन 3 में काम कर रहे है।

ये भी पढ़े - Jannat Zubair biography

ये भी पढ़े - Shahrukh Khan Networth

ये भी पढ़े - Janvi kapoor Boyfriend

Personal information of Shaheer Sheik

जन्म दिनांक ( DOB ) 26 मार्च 1984
जन्म स्थान ( Birth Place ) भदेरवाह, जम्मू-कश्मीर
गृह नगर ( Home town ) भदेरवाह, जम्मू-कश्मीर
वर्तमान निवास ( Current Place ) मुंबई, महाराष्ट्र
धर्म ( Religion ) इस्लाम
जाति ( Caste ) ज्ञात नहीं
जाति ( Caste ) सुननी
राष्ट्रीयता ( Nationality ) भारतीय
विद्यालय ( School ) हरी सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल, जम्मू
महाविद्यालय ( college ) न्यू लॉ कॉलेज
शिक्षा ( Education ) स्नातक
राशि ( Zodiac sign ) मेष राशि

Shaheer Sheik Family



Shaheer Sheik एक Muslim धर्म के परिवार से हैं। उनके परिवार में उनके माता–पिता और दो बहने भी है। उनके परिवार ने हमेशा उनका Career बनाने के लिए support किया हैं। और हर काम में उनका हमेशा साथ दिया है। Shaheer Sheik की कामयाबी देखकर आज उनके परिवार वाले बहुत कुछ हैं। और उनके आगे के Career के लिए support करते हैं।


ये भी पढ़े - Jannat Zubair biography

ये भी पढ़े - Shahrukh Khan Networth

ये भी पढ़े - Janvi kapoor Boyfriend

Shaheer Sheik GF/Wife

Shaheer Sheik Indonesia की गायक आयु टिंग–टिंग को Date करते हुए सुर्खियों में पाए गए हैं। लेकिन दो साल के बाद साल 2016 में उनका breakup हो गया। उसके बाद social–media पर कुछ रंग प्यार के ऐसे भी T.V serial में उनका साथ देने वाली अभिनेत्री के साथ relationship की अफवाह फैली। बाद में Shaheer Sheik ने बालाजी टेलीफिल्म्स Company की वापस प्रेसिडेंट रुचिका कपूर को दो साल तक किया। और उसके बाद साल 2020 दिनांक 27 नवंबर को उन दोनों की शादी हो गई।

 

Marital Status ( वैवाहिक स्थिति ) विवाहित
Girlfriend ( गर्लफ्रेंड ) कोई नहीं
Wife ( पत्नी ) रुचिका कपूर
Children ( बच्चे ) मौजूद नहीं


ये भी पढ़े - Jannat Zubair biography

ये भी पढ़े - Shahrukh Khan Networth

ये भी पढ़े - Janvi kapoor Boyfriend


Shaheer Sheik Physical appearance


 लम्बाई सेंटीमीटर में - 186
मीटर में -1.86
इंच में - 6’1″
वज़न किलो में - 84
पाउंड में -185
बालो का रंग काला
आँखों का रंग काला

Shaheer Sheik की लंबाई “6फूट” 1इंच” हैं। और उनका वजन 84 किलो है। और बालों और आंखों का रंग काला हैं।


Shaheer Sheik Award achievement

साल 2011 में Shaheer Sheik को नव्या नए धड़कन नए सवाल T.V Serial में इंडियन टेलीविजन एकादमी अवार्ड ऑफ़ बिग television award मिला।

• साल 2014 में उनको T.V serial महाभारत में उनको इंडियन टेली अवार्ड और इन्डियन टेलीविजन एकादमी अवॉर्ड के लिए नामित किया गया।

• साल 2016 में Shaheer Sheik को T.V Serial कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के लिए ऐसियाई व्यूअर टेलीविजन अवॉर्ड के साथ गोल्ड अवॉर्ड से भी नामित किया।

• साल 2019 में Shaheer Sheik ये रिश्ते हैं प्यार के T.V Serial के लिए गोल्ड बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ी के भी विजेता रहे।


इस पोस्ट में हमने आपको Shaheer Sheik की biography दी हैं। उम्मीद है। अपको ये पोस्ट पसंद आई होंगी अगर इस पोस्ट में Shaheer Sheik से जुड़ी कोई भी जानकारी रह गई हो तो हमें Comment Box में जरूर बताना हम उसे अपने Post में डाल देंगे। ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।


Post a Comment

Previous Post Next Post