Shahrukh Khan Biography in Hindi


हेलो नमस्कार दोस्तो आप सब लोगो ने Shahrukh Khan का नाम तो सुना ही होगा। Shahrukh Khan Bollywood के बहूत बड़े अभिनेता है। इनको किंग ऑफ  बॉलिवुड और किंग खान के नाम से भी जाना जाता हैं। अपने परिचय देने में तो ये आज भी शब्दों के मोहताज़ नही है। Shahrukh Khan सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी famous हैं। इन्होंने साल 1980 में Television serial से अपने carrier कि शुरुआत की। और साल 1992 उनकी फिल्म Deewana से Bollywood में एंट्री की। इनकी फिल्म बहुत ज्यादा Famous हुई। उसके बाद इन्होंने कभी भी पीछे मुढ़के नहीं देखा। ये बस कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते गए।

Shahrukh Khan Biography

Full Name (पूरा नाम) मोहम्मद शाहरुख खान
Nick name (निक नाम) King Khan,SRK, Shah Rukh Khan
Age (उम्र) 55 साल (55 years)
Work (व्यवसाय) अभिनेता, मॉडल
Famous for(प्रसिद्ध) बॉलिवुड अभिनेता


Shahrukh Khan करीब 80 फिल्मों में काम कर चुके है। उन्होंने अभी तक 14 FILMFARE Award हासिल किए हैं। इनके काम को देखते हुए इनको साल 2005 में भारत के 4 सबसे बड़े पुरस्कार पक्ष श्री से भी सम्मानित किया गया था। और साल 2015 में wealth research firm wealth ex के अनुसार Shahrukh khan भारत के No.1 और दुनिया के No.2 सबसे अमीर अभिनेता थे।

Shahrukh Khan Biography in Hindi|Biography of Shahrukh khan


Shahrukh khan अभी महाराष्ट्र के मुंबई शहर में अपनी Family के साथ रहते है। उनकी family की बात की जाए तो उनकी एक पत्नी और तीन बच्चे है। उनकी पत्नी का नाम गोरी खान है। और बच्चों का नाम Aryan Khan ,Suhana Khan,और Abram khan है। Aryan Khan अभी 23 साल के हुए है। लेकिन उन्होंने अभी तक बॉलीवुड में कदम भी रखा। और Suhana Khan अभी 21 साल की हुए है। और अबराम खान अभी 13 साल के ही हुए है।


Highlights:

शाहरुख ख़ान का जन्म 2 नवंबर 1965 को ताज मोहम्मद ख़ान और लतीफ़ फ़ातिमा के घर हुआ था. ...


शाहरुख अपने नाना नानी के साथ रहते थे. ...


शाहरुख की मां हैदराबाद से, पिता पेशावर से और दादी कश्मीर से हैं.


दिल्ली में पले बढ़े शाहरुख सैंट कोलंबस स्कूल में पढ़ाई के दौरान खेलों में काफ़ी रूचि लेते थे.



दोस्तों ये तो बात हुई Shahrukh Khan की Family की। अब बात करते है Shahrukh khan के माता-पिता की। Shahrukh khan के पिता का नाम Taj Mohammad Khan और माता का नाम Lateef Fatima Khan हैं। उनके पिता पाकिस्तान के पेशावर इलाके से आकर इंडिया के दिल्ली शहर में रहने लगे। उनकी पिता की मौत Cancer से हुई थी जब Shahrukh khan सिर्फ 15 साल के थे। पिता की मौत के बाद उनकी मां की भी हो गई। Shahrukh khan ने बताया मां की मौत के बाद वह बिल्कुल अंदर से टूट चुके थे। आइए Shahrukh khan की कुछ personal information देखें।

Personal information of Shahrukh Khan

जन्म दिनांक(DOB) 2 नवंबर 1965
जन स्थान(Birth place) दिल्ली
गृह नगर(Home town) नई दिल्ली
वर्तमान निवास(Current place) महाराष्ट्र/मुंबई
धर्म(Religion) इस्लाम
जाति(Caste) सुननी
राष्ट्रीयता(Nationality) India
स्कूल(School) St. Columba’s School, Delhi
कॉलेज(College) Hansraj College, University of Delhi, Delhi
शिक्षा(Education) B.A
राशि(Zodiac sign) कुंभ
Networth 45 करोड़/per Film


Shahrukh Khan Biography in Hindi|Biography of Shahrukh khan


Shahrukh khan के बहुत सारे Fans हैं। और बहुत सारी लड़कियां Shahrukh khan की दीवानी है। लेकिन Shahrukh Khan पहले से ही अपनी पत्नी गौरी खान के साथ वफादार है। और इसी वजह से उनके परिवार में बेहद प्यार है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे की Shahrukh khan की wife गौरी खान हिंदू-पंजाबी परिवार से belong करती हैं। लेकिन पूरी फिल्म industry मैं Shahrukh Khan को सबसे अच्छा पिता और उनकी पत्नी को सबसे अच्छी माता कहा जाता है। क्युकी वह अपनी बच्चों से बहुत प्यार करते है । और इतने बड़े अभिनेता होने के बाद भी अपने बच्चों के साथ समय बिताते है।

Shahrukh Khan physical appearance


लंबाई 5’ 8”
वजन 75 kg
बालो का रंग काला
आंखों का रंग काला

एक अभिनेता होने के कारण शाहरुख खान का physical appearance काफी अच्छा है। उनकी लंबाई 5 फुट 8इंच हैं। और वजन 75kg है। और बालो का रंग काला और आंखो का भी रंग काला है।
Shahrukh Khan Biography in Hindi|Biography of Shahrukh khan


Shahrukh khan favourite things


Favourite Actor Hollywood: Michael J. Fox, Peter Sellers Bollywood: Dilip Kumar, Amitabh Bachchan
Favourite Actress kajol
Favourite singer Sonu Nigam
Favourite Food Tandoori Chicken, Chinese Cuisines
Hobby Acting
 


Post a Comment

Previous Post Next Post